Summer vacation in hindi. 10 Lines on Summer Vacation in Hindi for Class 1 Students 2022-11-03

Summer vacation in hindi Rating: 5,5/10 1230 reviews

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टी में मेरा परिवार से एक सुंदर स्थान पर जाना था। हम उत्तरी भारत के एक सुंदर नगर में गए थे, जहां पर समुद्र की ओर से एक सुंदर सड़क थी। हम रात को समुद्र में तैरने और सूर्यास्त को देखने के लिए जाए थे।

समुद्र के किनारे पर हमने एक महान बागवानी देखी जहां पर बहुत सारे रंगों और फूलों का संगम हुआ था। मैंने वहां बहुत सारे फूलों और पौधों के नाम जाने और उनके फायदे भी सीखे। हमने वहां ही एक बड़ी हीरोईन को भी देखा जो बहुत ही सुन्दर था।

हम रात को समुद्र की ओर से सूर्यास्त देखने के लिए जाते थे। य

10 Lines on Summer Vacation in Hindi for Class 3 Students

summer vacation in hindi

शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है. वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. यह महीने जितने पास आने लगते हैं बच्चों की उत्सुकता और उत्साह एकदम से बढ़ने लगता है। यही वो समय होता है जब बच्चे अपने परिवार के साथ बैठकर फुर्सत के पल बिता सकते हैं। अपने ननिहाल जा सकते हैं और बागों में लगे आम को पेड़ से तोड़कर खा सकते हैं। यह छुट्टियों के महीने उनके लिए मस्ती से भरपूर होते हैं। बच्चे छुट्टियों से कई महीनों पहले ही यह तय कर लेते हैं कि उनको कहां जाना है और वहां जाकर कैसे मस्ती करनी है। गर्मी के मौसम में शरीर में थकान सी बनी रहती है। कहीं भी आने जाने का मन नहीं करता। लेकिन गर्मी की छुट्टियां होते ही थकान और उदासी कहीं छूमंतर सी हो जाती है। लोग पिकनिक और लंबी छुट्टियों पर जाते हैं। यह दो महीने स्टूडेंट्स के लिए सबसे उत्तम होते हैं। इस अवधि में ना तो उनको स्कूल के होमवर्क की चिंता होती है और ना ही सुबह जल्दी उठने की झंझट होती है। यह वो समय होता है जब आपको कुछ नया करने का मौका मिलता है। गर्मी की छुट्टियां खुद की सोई हुए प्रतिभा को जगाने का समय होता है। इस समय हम पेंटिंग सीख सकते हैं, गायन और नृत्य सीख सकते हैं, कुकिंग सीख सकते है या फिर कोई नई भाषा सीख सकते हैं। गर्मी की छुट्टियां हमारे दिमाग को रचनात्मक बनाती है। हर देश में अलग-अलग महीने में गर्मी की छुट्टियां रहती है। भारत में कई ऐसे राज्य है जहां पर केवल चार सप्ताह की छुट्टी रखी जाती है तो कई ऐसे राज्य भी है जहां पर छह सप्ताह तक छुट्टी रहती है। अगर विदेश की बात करे तो अमेरिका में समर वेकेशन ढाई महीने तक रखी जाती है। नीदरलैंड और जर्मनी जैसे देशों में छह से आठ सप्ताह तक समर वेकेशन रहते हैं। हम सभी यह जानते हैं कि समर वेकेशन सिर्फ बच्चों के लिए ही रखी जाती है। पर ऐसा क्यों होता है? अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है. लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था.


Next

10 Lines on Summer Vacation in Hindi for Class 1 Students

summer vacation in hindi

Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया. Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. यह भी पढ़ें — खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था. इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.

Next

Summer Vacation

summer vacation in hindi

पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है. इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.

Next

Hotel Transylvania 3 Summer Vacation Full Movie in Hindi

summer vacation in hindi

ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था. Look out for all the new album releases on Wynk and Keep Wynking!! इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया.

Next

10 Lines on Summer Vacation in Hindi । गर्मी की छुट्टियों पर 10 लाइन निबंध

summer vacation in hindi

In such a situation, by getting holidays, the mind of the children is fresh and they study diligently for the next year. Series Info Name Hotel Transylvania 3: Summer Vacation Duration 1h 37m Release Year 2013 Quality 480p 720p HD 1080p Language Hindi — English — Tamil Size Synopsis Count Dracula feels lonely and depressed while running his hotel for monsters. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी. समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये. बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था.

Next

10 Lines Summer Vacation In Hindi & English Language

summer vacation in hindi

कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे. . ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.

Next

गर्मी की छुट्टी पर निबंध

summer vacation in hindi

मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है. In summer vacations entertains to relax and freshen the mind by getting rid of stress. Eg:- Gardening, painting, drawing, sewing etc. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया. लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.

Next

summer vacation in hindi

इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. Wynk Music lets you play MP3 songs of Summer Vacation online for free or you can download songs for offline listening.


Next

summer vacation in hindi

To show him a good time, his family books a luxury vacation cruise exclusively for monsters. अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. Answer : हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। कोई बच्चा छुट्टियों का मजा घर पर रहकर वीडियो गेम खेलकर लेता है तो कोई आउट ऑफ स्टेशन रहकर छुट्टियों का आनंद लेते हैं। Question : आप समर वेकेशन का आनंद घर पर रहकर भी कैसे उठा सकते हैं? दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. क्या इसका कारण पता है? यह भी पढ़ें — हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।. इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते.

Next